केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाला वासुदेव दास गिरफ्तार
जामताड़ा पुलिस ने शहर के कृष्णकुंज मुहल्ले में की छापेमारी संवाददाता, जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने शहर के ब्लॉक रोड स्थित कृष्णकुंज मुहल्ले में छापेमारी की. इस दौरान
जामताड़ा पुलिस ने शहर के कृष्णकुंज मुहल्ले में की छापेमारी संवाददाता, जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने शहर के ब्लॉक रोड स्थित कृष्णकुंज मुहल्ले में छापेमारी की. इस दौरान एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रहा. साइबर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजेश मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना पर ब्लॉक रोड के कृष्णकुंज मुहल्ले में वासुदेव दास के घर में छापेमारी की गयी और उसे गिरफ्तार किया गया. बताया कि वासुदेव दास का स्थायी पता करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुगापहाड़ी गांव है. इनके पास से 10 मोबाइल, 08 सिमकार्ड, 15 एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड व 01 वोटर कार्ड जब्त किया गया है. इन संबंध में इनके विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 73/2025 धारा 111 (2) ( बी)/ 317 (2)/ 317(5)/ 318 (4)/ 319 (2)/ 336 (3)/ 338/ 340 (2) बीएनएस 2023 एंड 66 (बी) (सी) (डी) आईटी एक्ट एंड 42 (3) (इ) एक्ट 2023 के कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक्सिस सहित अन्य बैंकों के केवाईसी अपडेट करने एवं रिनुअल कराने की बात कह उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप डानलोड करवाकर सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्तकर साइबर ठगी करता था. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी राजेश मंडल, इंस्पेक्टर नीतिश कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
