Jamshedpur News : रंगरेटा महासभा ने सीजीपीसी को किया 28-29 के आयोजन में आमंत्रित
Jamshedpur News : रंगरेटा महासभा ने सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह समेत पूरी टीम को 28-29 दिसंबर को एग्रिको मैदान में आयोजित धार्मिक समागम में
Jamshedpur News :
रंगरेटा महासभा ने सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह समेत पूरी टीम को 28-29 दिसंबर को एग्रिको मैदान में आयोजित धार्मिक समागम में शामिल होने का आग्रह किया. रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल ने बताया महासभा द्वारा बड़े स्तर पर शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी की स्मृति में आयोजन किया जायेगा, जिसमें पंजाब, बिहार, बंगाल और ओडिशा की संगत शामिल होगी. सीजीपीसी के दोबारा प्रधान बनाये जाने पर भगवान सिंह व शैलेंद्र सिंह का शॉल एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल के अलावा साहब सिंह, बलबीर सिंह, मलकीत सिंह, बरयम सिंह, करमजीत सिंह, अमृतपाल सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
