जीवन बीमा विश्वास, सुरक्षा व जिम्मेवारी का प्रतीक : त्रिलोकी
एलआइसी का 69वां स्थापना दिवस मनाया गया
गुमला. भारतीय जीवन बीमा निगम गुमला शाखा में एलआइसी का 69वां स्थापना दिवस मनाया गया. शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक त्रिलोकी चंद्र गोयल ने कहा कि जीवन बीमा एक वित्तीय योजना नहीं, बल्कि विश्वास, सुरक्षा व जिम्मेवारी का प्रतीक है. 1956 में जब भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की स्थापना हुई, तब से यह संस्था हर परिवार के सपनों व भविष्य की सुरक्षा का अभिभावक बनी हुई है. एलआइसी इंश्योरेंस वीक (एक सितंबर से सात सितंबर) हमें यह याद दिलाता है कि बीमा लेना केवल पैसों का निवेश नहीं, बल्कि परिवार के लिए सुरक्षा कवच तैयार करना है. आज का छोटा सा कदम कल की बड़ी सुरक्षा व स्थिरता बन सकता है. जिम्मेदारी से उठाया गया निर्णय आनेवाली पीढ़ियों को विश्वास व आत्मनिर्भरता देता है. मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक पिंटू कुमार, अश्विनी कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी नंदलाल प्रधान, माइकल सुरीन, शशि भूषण बेक, माधुरी कुल्लू, सेत कुमार एक्का, मुकुट टोपनो, मेरी तिर्की, नेमहस मिंज, जयराम बरला, विकास अधिकारी रुद्रपम होता, कुणाल कुमार साहू, अभिकर्ताओं में उमेश चौधरी, बसंत कुमार, राजीव कुमार, रितेश प्रसाद, चक्रबाहू प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, लक्ष्मी नारायण केसरी, सागर उरांव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
