सुबह आठ व दोपहर दो बजे जांचेंगे डॉक्टरों की हाजिरी

सीएचसी व पीएचसी में व्यवस्था होगी दुरुस्त सीएस बोले-डॉक्टर नहीं कर पायेंगे मनमानी मुजफ्फरपुर. सीएचसी व पीएचसी के डॉक्टरों की हाजिरी सुबह आठ व दोपहर दो बजे जांची जायेगी. सीएस

By Kumar Dipu | August 3, 2025 6:57 PM

सीएचसी व पीएचसी में व्यवस्था होगी दुरुस्त

सीएस बोले-डॉक्टर नहीं कर पायेंगे मनमानी

मुजफ्फरपुर. सीएचसी व पीएचसी के डॉक्टरों की हाजिरी सुबह आठ व दोपहर दो बजे जांची जायेगी. सीएस ने कहा-जूम मीटिंग के जरिये यह जानेंगे कि कौन से डॉक्टर ड्यूटी पर हैं? गैर हाजिर डॉक्टर के वेतन को रोकने के साथ विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जायेगा. डॉ अजय कुमार ने बताया कि सीएचसी व पीएचसी के डाॅक्टरों को सुबह आठ बजे तक ओपीडी में पहुंचना होता है. दोपहर दो बजे तक वे मरीजों का इलाज करते हैं. शिकायत मिल रही थी कि डॉक्टर देर से आते हैं और जल्द घर चले जाते हैं. इससे मरीजों को परेशान होना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है