पीयू : पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की अब सेमेस्टर सिस्टम से होगी पढ़ाई

सत्र 2025-26 से इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत पढ़ाने के लिए राजभवन से ऑर्डिनेंस को पास कर दिया गया है

By AMBER MD | September 26, 2025 6:20 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से संचालित की जाने वाली पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के एनुअल प्रोग्राम को सेमेस्टर सिस्टम के तहत पढ़ाई कराने की अनुमति पारित कर दी गयी है. सत्र 2025-26 से इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत पढ़ाने के लिए राजभवन से ऑर्डिनेंस को पास कर दिया गया है. सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई संचालित करने के लिए सिलेबस को तैयार किया जायेगा. इसके साथ ही अब इस कोर्स के विद्यार्थियों की परीक्षा भी दो सेमेस्टर में आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है