सड़क का निर्माण प्रारंभ होते ही विवादों में फंसा
सड़क का निर्माण प्रारंभ होते ही विवादों में फंसा
वार्ड पार्षद सहित ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगा किया प्रदर्शन सोनवर्षाराज . नगर पंचायत क्षेत्र के मनौरी गांव स्थित सोनेलाल शर्मा के घर से महादेव मंदिर होते हुए एनएच 107 तक जाने वाली सड़क का निर्माण प्रारंभ होते ही ये विवाद में फंस गया है. संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद हरिमोहन उर्फ गुड्डू यादव सहित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करा रहे संवेदक पर कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए निर्माण स्थल पर प्रदर्शन किया है. इस सडक का निर्माण नगर विकास व आवास विभाग अंतर्गत बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड द्वारा करीब 55 लाख की राशि से करवाया जा रहा है. जिसका स्थानीय विधायक सह मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन मंत्री रत्नेश सादा द्वारा 2 अगस्त को शिलान्यास किया गया था. सड़क निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. वार्ड पार्षद हरिमोहन कुमार उर्फ गुड्डू समेत दर्जनों अन्य लोगों ने सड़क निर्माण कार्य के बाबत बताया कि यह सड़क गांव के बीच से गुजरती है और प्रसिद्ध नर्मदेश्वर महादेव स्थान सहित एनएच 107 को जोड़ती है. बावजूद संवेदक पंकज कुमार ने पुरानी सड़क पर ही नयी सड़क का निर्माण प्रारंभ कर दिया. लेकिन निर्माण कार्य से संबंधित सुचना पट्ट तक नहीं लगाया है. सड़क की चौडाई 12 फीट एवं फ्लैंक की जगह मात्र 8-10 फीट में जेएसबी करवा दिया गया है. जेएसबी में मैटल से ज्यादा मिट्टी डाला गया है. हवा के साथ उड़ती धूल से लोगों की भारी परेशानी हो रही है. इस बाबत बुडको की कनीय अभियंता पूजा कुमारी ने कहा कि शनिवार को मैं खुद आकर सब कुछ ठीक करवाती हुं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
