लूट की बाइक बरामद, अपराधी गिरफ्तार
लूट की बाइक बरामद, अपराधी गिरफ्तार
प्रेसवार्ता कर सदर एसडीपीओ ने दी जानकारी सहरसा. सक्रिय पुलिसिंग और त्वरित कार्रवाई के तहत सौरबाजार थाना पुलिस द्वारा हाल में हुई लूट की घटना का सफल उद्भेदन किया गया. प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी व बाइक बरामद किया गया है, एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र का है. 22 अगस्त की रात करीब 10 बजे चंदौर पूर्वी, वार्ड नंबर 4, निवासी आर्यन राज अपनी बाइक से समदा रोड होते हुए ससुराल दुधौला जा रहा था. जैसे ही वह सखुआ हनुमान नगर के पास ट्रांसफरमर मोड पर पहुंचा, तभी दो बाइक पर सवार युवकों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक व मोबाइल छीनकर फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित छापेमारी की. इस दौरान कांड में शामिल एक आरोपी राहुल कुमार, पिता जयप्रकाश साह, निवासी इटाहरा, वार्ड नंबर 5, बैजनाथपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित के पास से लूटी गयी बाइक बरामद व घटना में प्रयुक्त दो बाइक, मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपित राहुल कुमार का आपराधिक इतिहास है. वर्ष 2022 में बैजनाथपुर थाना में उस पर धारा 302/120 बी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस घटना में शामिल फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. घटना के उद्भेदन में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार पासवान, पुअनि सत्यप्रकाश कुमार, पुअनि राघवेन्द्र कुमार व जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
