स्नातक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 10 दिसंबर से
दो पालियों में होगी परीक्षा, मेजर व माइनर को लेकर अलग-अलग ग्रुप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू ने सत्र 23-27 के स्नातक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम (रूटीन) मंगलवार को
दो पालियों में होगी परीक्षा, मेजर व माइनर को लेकर अलग-अलग ग्रुप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू ने सत्र 23-27 के स्नातक फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम (रूटीन) मंगलवार को जारी कर दिया है. लंबे समय से परीक्षा तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए यह राहत भरी खबर है. परीक्षा नियंत्रक डॉ राम कुमार ने बताया कि परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जायेगा. पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक संचालित होगी. विवि ने स्नातक फोर्थ सेमेस्टर (यूजी) के मेजर व माइनर कोर्स के विषयों को अलग-अलग चार ग्रुपों में विभाजित किया है. जारी कार्यक्रम के अनुसार, मेजर कोर्स के विषयों की परीक्षाएं 10 से 16 दिसंबर तक होगी. इसके तत्काल बाद, माइनर कोर्स की परीक्षाएं 17 से 20 दिसंबर तक की जायेगी. परीक्षा की तैयारियों को लेकर विवि ने सभी कॉलेजों से परीक्षा फॉर्म भर चुके छात्र-छात्राओं का विवरण व शुल्क जमा करने का प्रपत्र शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. परीक्षा नियंत्रक ने यह जानकारी सभी संबद्ध कॉलेजों को भेज दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
