छह बोरी यूरिया के साथ तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्य क्षेत्र बाह्य सीमा चौकी एच समवाय डुबाटोला के जवानों ने सूचना के आधार पर 06 बोरी यूरिया के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

By PRAPHULL BHARTI | August 31, 2025 7:13 PM

जोगबनी. एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्य क्षेत्र बाह्य सीमा चौकी एच समवाय डुबाटोला के जवानों ने सूचना के आधार पर 06 बोरी यूरिया के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जानकारी अनुसार भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 172 के समीप भारतीय क्षेत्र करीब 300 मीटर की दूरी पर जवानों ने तस्करी के यूरिया को बरामद किया. जब्त सामान में यूरिया की 06 बोरी व 03 साइकिल शामिल हैं. जिन्हें नेपाल ले जाया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को भी पकड़ा गया. आवश्यक पूछताछ व कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जब्त सामग्री के साथ कस्टम विभाग फारबिसगंज को सौंप दिया गया. ———- 3.85 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार जोगबनी. शनिवार को जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में टिकुलिया स्थित एक घर में छापेमारी कर 3.85 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक राम सिंह को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना के पश्चात पुलिस बल के साथ युवक के घर छापेमारी की गयी. इस दौरान युवक के पास से 3.85 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. उक्त युवक को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———- जमीन विवाद में पांच आरोपित गिरफ्तार जोगबनी. पुलिस ने भूमि विवाद में मारपीट में पांच लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि पूर्व में भी भूमि विवाद में गिरफ्तार आरोपित के द्वारा मारपीट की गयी थी. गिरफ्तार आरोपी में मो रिजा, मो इस्राफील, मो सज्जाद, मो राहुल व मो राहिल को शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पांचों गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है