49 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
फुलकाहा पुलिस ने मानिकपुर बॉर्डर के समीप गुप्त सूचना पर 49 लीटर नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया.
नरपतगंज. फुलकाहा पुलिस ने मानिकपुर बॉर्डर के समीप गुप्त सूचना पर 49 लीटर नेपाली शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया. गिरफ्तार तस्कर में नरपतगंज नगर पंचायत के मधुरा उत्तर वार्ड चार निवासी जय कृष्णा कुमार पिता दीपनारायण यादव बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ————— सड़क दुर्घटना में एक घायल बथनाहा. बथनाहा-बीरपुर मार्ग पर पिकअप वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल कमलेश मंडल श्यामनगर निवासी बताया जा रहा है. जहां कार्यवाहक कमांडेंट के निर्देश पर घायल व्यक्ति को 56 वीं वाहिनी के चिकित्सालय शाखा भर्ती कराया गया. जहां उन्हें चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. जहां से हायर सेंटर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
