सिलेबस व एग्जिट पॉलिसी पर विद्यार्थियों की शिकायत
विश्वविद्यालय में पहुंचकर डीएसडब्ल्यू को बतायी खामी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के स्नातक सत्र 23-27 के फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विवि में पहुंचकर डीएसडब्ल्यू से अहम मुद्दों पर शिकायत
विश्वविद्यालय में पहुंचकर डीएसडब्ल्यू को बतायी खामी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू के स्नातक सत्र 23-27 के फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विवि में पहुंचकर डीएसडब्ल्यू से अहम मुद्दों पर शिकायत की. एलएस कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों के छात्रों ने एआइसी के सिलेबस को लेकर चिंता व्यक्त की, कहा-जिसकी परीक्षाएं अगले महीने से शुरू होनी हैं, उनका सिलेबस कॉलेजों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है. शिकायत के दौरान, कई छात्र-छात्राओं ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स की एग्जिट पॉलिसी को लेकर भी जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट अनुरोध किया कि वे तीन वर्ष में ही स्नातक उत्तीर्ण (ग्रेजुएशन) होना चाहते हैं. छात्रों का कहना था कि वे बिना रिसर्च किए ही स्नातक की डिग्री लेना चाहते हैं. इसके लिए विवि को तत्काल व्यवस्था करनी चाहिए. डीएसडब्ल्यू ने उन्हें बताया कि चार वर्षीय कोर्स में एग्जिट पॉलिसी का प्रावधान है और इस संबंध में विश्वविद्यालय जल्द ही नीति तैयार करेगा.
एआइसी में विषय चुनने की स्वतंत्रता
छात्र-छात्राओं ने यह भी शिकायत की एइसी कोर्स के तहत उन पर एक ही विषय पढ़ने का दबाव बनाया जा रहा है, जिसमें सभी को एनसीसी की पढ़ाई करने को कहा गया है, जबकि कई छात्र स्पोर्ट्स जैसे वैकल्पिक विषय पढ़ना चाहते हैं. छात्राओं ने इंटर्नशिप पॉलिसी के बारे में भी जानकारी ली, जिस पर डीएसडब्ल्यू ने कहा कि चार वर्षीय स्नातक कोर्स में इसका प्रावधान है और जल्द ही इसको लेकर विस्तृत नीति बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
