सीजन में पहली बार गिरा न्यूनतम पारा, 7.5 डिग्री हुआ

फोटो माधव उत्तर बिहार में बढ़ी कनकनीवाली ठंडदिन में कम हो गयी है धूप की गर्माहटवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरन्यूनतम तापमान शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार गिरकर 7.5 डिग्री सेल्सियस

By LALITANSOO | December 5, 2025 7:56 PM

फोटो माधव

उत्तर बिहार में बढ़ी कनकनीवाली ठंड

दिन में कम हो गयी है धूप की गर्माहट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

न्यूनतम तापमान शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार गिरकर 7.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. यह सामान्य तापमान से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम है. हालांकि, अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर बिहार में रात व सुबह में कनकनीवाली ठंड अचानक बढ़ गयी है. दिन में भी धूप से गर्माहट कम हो गयी है. यह लोगों की दिनचर्या पर असर डाल रही है. मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 6 से 10 दिसंबर तक सभी जिलों में मौसम पूरी तरह साफ और सूखा रहेगा. मौसम के वरीय वैज्ञानिकों के अनुसार दिन व रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है.

अगले पांच दिन कुछ ऐसा रहेगा तापमान

अधिकतम तापमान :

24-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान:

रात व सुबह में ठंड बरकरार रहेगी, न्यूनतम तापमान 10-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

हवा की दिशा और गति, इस अवधि में औसतन 4-6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है