सीएम के डीबीटी प्रसारण के व्यवस्थापक रहे अनुपस्थित
पहाड़कट्टासमाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा निर्देशालय पटना के निर्देश पर रविवार को प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों के कार्यालय में पंचायत के पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री के डीबीटी कार्यक्रम के
पहाड़कट्टासमाज कल्याण विभाग के सामाजिक सुरक्षा निर्देशालय पटना के निर्देश पर रविवार को प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों के कार्यालय में पंचायत के पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री के डीबीटी कार्यक्रम के प्रसारण को देखने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया था. यह निर्देश पोठिया प्रखंड के फाला ग्राम पंचायत कार्यालय में महज खानापूर्ति बनकर रह गया. खास बात तो यह है कि जिन्हें पंचायत भवन में कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी वे कार्यक्रम से अनुपस्थित थे. कार्यक्रम में पंचायत से न्यूनतम 500 पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण देखने के लिए बुलाना था, हालांकि लोग बड़ी संख्या में पहुंचे, लेकिन पंचायत भवन फाला में ना तो वृद्ध-बुजुर्ग पेंशनधारियों को बैठने के लिए कोई व्यवस्था की गयी थी और ना ही प्रसारण दिखाने के लिए टीवी स्क्रीन,लैपटॉप या प्रोजेक्टर की. जबकि मुख्यमंत्री के डीबीटी प्रसारण को देखने आने वाले लाभुकों के लिए टीवी स्क्रीन, पेंशनधारियों के लिए अल्पहार, स्वच्छ पेयजल, बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम देखने के लिए 9:30 बजे से 10 बजे पूर्वाह्न तक सभी पेंशनधारियों को कार्यक्रम स्थल पर बिठाना था. आदेश के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर छुटे हुए पेंशनधारियों के नाम जोड़ने की व्यवस्था के तहत पर्याप्त संख्या में सभी छह प्रकार के पेंशन से संबंधित आवेदन उपलब्ध कराने तथा कार्यक्रम के उपरांत इन सभी आवेदनों को प्राप्त कर अग्रोतर कार्रवाई की जानी थी. कार्यक्रम में फाला पंचायत के विकास मित्र नवीन कुमार हरिजन, स्वच्छता सुपरवाइजर अजय कुमार हरिजन, सेविका साहेबा बैगन, सुशीला देवी, मिठू रानी, शहनाज फातमी, श्यामा रानी मौजूद थी और पंचायत सचिव, जीविका कर्मी आदि कार्यक्रम से नदारद थे.
क्या कहते है बीडीओ
बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि फाला पंचायत भवन कार्यालय में व्यवस्था की कमी की शिकायत मिली है. संबधित कर्मियों को स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
