बेटे को आग में झुलसते देख सदमे में आयी मां की हो गयी मौत
बेटे को आग में झुलसते देख सदमे में आयी मां की हो गयी मौत
गैस सिलेंडर से रिसाव को ठीक करने में झुलस गया था गणेश सलखुआ . बेटे को आग में झुलसते देख मां को लगा सदमा, बेटा तो बच गया लेकिन विधवा मां ही मौत हो गयी. घटना सलखुआ ग्राम पंचायत के सलखुआ बाजार की बतायी जाती है. बुधवार की शाम गणेश साह गैस सिलिंडर से गैस रिसाव को ठीक कर रहा था कि अचानक आग लग गयी. आग ने गणेश को अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन गणेश ने हिम्मत नहीं खोयी. बदन में आग लग जाने के बावजूद गैस को बंद कर दिया. इसे देख उसकी विधवा मां 59 वर्षीय सांवली देवी सदमे में वह बेहोश हो गयी. दोनों मां-बेटे का इलाज करवाया गया. बेटा तो खतरा से निकल कर इलाजरत है. वहीं मां गुरुवार की रात मौत हो गयी. घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. गणेश की मां के गुजर जाने से उसके सर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष रणवीर यादव ने मृतक के घर पहुंच झुलसे पुत्र सहित परिजनों को ढांढस दिया तथा अपनी तरफ से दाह संस्कार के लिए दो हजार रुपए की सहायता की. मुखिया द्वारा दी गयी राशि व रिश्तेदार की सहायता से दाह संस्कार किया गया.सांत्वना देने वालों में मुखिया रणवीर यादव के अलावा गंगा पोद्दार, प्रीतम कुमार, मिथलेश कुमार मिट्ठू, बबलू साह, वार्ड सदस्य संजीव कुमार, शैलेंद्र यादव, कारगिल साह, सोनू कुमार, सुरेश कुमार, गोदा देवी सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
