शारीरिक शिक्षा की विभिन्न विधाएं बतायीं
20 मुजफ्फरपुर. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामबाग की पहल पर एंपावरिंग थ्रू फिजिकल एजुकेशन, बिल्डिंग इंक्लूसिव एंड एक्टिव स्कूल एनवायरनमेंट विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. उद्घाटन बीएचयू (बनारस)
20
मुजफ्फरपुर.
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामबाग की पहल पर एंपावरिंग थ्रू फिजिकल एजुकेशन, बिल्डिंग इंक्लूसिव एंड एक्टिव स्कूल एनवायरनमेंट विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. उद्घाटन बीएचयू (बनारस) के रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अखिल मेहरोत्रा, सकलडीहा पीजी कॉलेज (यूपी) के प्रो श्याम लाल यादव, डायट प्रभारी प्राचार्य अनामिका कुमारी ने किया. पहले दिन विशेषज्ञ अतिथियों ने शारीरिक शिक्षकों को शारीरिक शिक्षा की विभिन्न विधाओं से परिचित कराया. बताया कि शारीरिक शिक्षा छात्रों को समग्र रूप से सशक्त बनाती है. विशेषज्ञों ने कहा कि खेलों के विकास के लिए केवल स्टेडियम या संसाधन पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि शारीरिक शिक्षकों को स्कूल स्तर पर सशक्त करना होगा. कार्यक्रम समन्वयक आशीष कुमार सहित वरीय व्याख्याता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
