सेविकाओं को समर एप के बारे में दी गयी जानकारी
नारायणपुर. अंचल सभागार में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को ''समर एप'' पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. सेविकाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार्यों को अधिक सुगम और पारदर्शिता
नारायणपुर. अंचल सभागार में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को ”समर एप” पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. सेविकाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार्यों को अधिक सुगम और पारदर्शिता के साथ पूरा कराने के लिए दक्ष बनाना था. प्रशिक्षक तारिक अनवर ने सेविकाओं को एप से जुड़ी सभी तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि समर एप के उपयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की निगरानी, पोषण स्तर की रिपोर्टिंग, टीकाकरण की स्थिति, मासिक प्रगति रिपोर्ट और आवश्यक फील्ड डेटा को डिजिटल रूप में दर्ज करना आसान हो जायेगा. इससे विभाग को वास्तविक समय में आंकड़ों को अपडेट करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायता मिलेगी. सेविकाओं को एप के विभिन्न मॉड्यूल जैसे-पंजीकरण, उपस्थिति दर्ज करना, पोषक आहार वितरण पर रिपोर्टिंग, मॉनिटरिंग और फीडबैक सिस्टम की जानकारियां दी गयी. प्रशिक्षक ने मोबाइल पर एप डाउनलोड करने, लॉगइन करने और फील्ड में इसे उपयोग करने की प्रक्रियाएं भी समझाई. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका नियोती दास सहित दर्जनों सेविकाएं मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
