सेंटर में नहीं सिखा रहे योग, डीएम ने पूछा-ऐसा क्यों

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मामला, सीएस से मांगा जवाब37 जिलों में लगती है योग पाठशाला, सिखाते हैं योग मुद्रावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इन दिनों योग

By Kumar Dipu | July 19, 2025 7:08 PM

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मामला, सीएस से मांगा जवाब

37 जिलों में लगती है योग पाठशाला, सिखाते हैं योग मुद्रा

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में इन दिनों योग नहीं सिखाया जा रहा है. इसपर डीएम ने सीएस से कारण पूछा है कि ऐसा क्यों हो रहा है. 37 जिलों के सेंटर में योग पाठशाला चलती है. लेकिन मुजफ्फरपुर में पाठशाला नहीं चलने पर डीएम ने नाराजगी जतायी. सीएस से सात दिन के अंदर जवाब देने को कहा है.

पत्र के बाद सीएस ने डीपीएम से जवाब तलब किया है कि क्यों सेंटर पर योग पाठशाला नहीं लग रही है. आयुर्वेद औषधालयों को ही आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया है. फिलहाल 186 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं.

योग से होगा बेहतर इलाज

पाठशाला चलाने वाले विमलेश कुमार ने बताया कि इसमें लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जाना है. मरीजों के लिए वार्ड भी बने हैं. सेंटर में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र बनाकर औषधि उद्यान भी विकसित किए गए हैं. दूरदराज गांवों में चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है