ऑल इंडिया नौसैनिक कैंप के लिए चयनित कैडेट्स को एडीजी ने किया रवाना
बिहार और झारखंड निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एएस बजाज ने ऑल इंडिया नौसैनिक कैंप के लिए चयनित कैडेट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
संवाददाता, पटना
बिहार और झारखंड निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एएस बजाज ने ऑल इंडिया नौसैनिक कैंप के लिए चयनित कैडेट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एक से 12 सितंबर तक वे महाराष्ट्र के लोनावला में आयोजित ऑल इंडिया नौसैनिक कैंप में शामिल होंगे. इस अवसर पर कैडेट्स को रवाना करने के पूर्व महानिदेशक मेजर जनरल ने कहा कि इस ऑल इंडिया नौसैनिक कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना, राष्ट्र के प्रति समर्पण और जीवन में अनुशासन के महत्व को विकसित कर टीम भावना के साथ, नौसैनिक कैंप के दौरान आयोजित सभी प्रकार के स्पर्धाओं में विजयी होकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है. यह आयोजन न केवल हमारे युवा कैडेट्स की अविश्वसनीय प्रतिभा को उजागर करता है, बल्कि प्रतिभागियों के बीच दल भावना को भी मजबूत करता है. इस अवसर पर 01 बिहार नेवल यूनिट पटना के समादेशी पदाधिकारी, कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बिहार व झारखंड के सभी चयनित कैडेट्स का उत्साह इस अवसर पर देखने लायक था. कमांडर गुप्ता ने बताया कि ये कैडेट्स लोनावला में नौसैनिक कैंप के दौरान आयोजित बोट पुलिंग, बोट रिगिंग, हेल्थ एंड हाइजीन, शिप मॉडलिंग, ड्रिल, शूटिंग इत्यादि से संबंधित आयोजित सभी स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
