सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत,परिजनों में मातम

सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव के समीप गुरुवार को अहले सुबह हुए सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सिहौल निवासी

By Dipankar Shriwastaw | September 18, 2025 6:32 PM

सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव के समीप गुरुवार को अहले सुबह हुए सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सिहौल निवासी अनुप दास की 70 वर्षीय पत्नी अदरी देवी के रुप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे अदरी देवी अपने घर के सामने सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पार कर रही थी. इसी दौरान सहरसा की ओर तेज रफ्तार में जा रही एक अज्ञात बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में वे गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. जिसे पीएचसी पंचगछिया लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी सक्रिय हो गयी. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन मृतका के स्वजनों ने न तो पोस्टमार्टम कराने की सहमति दी और न ही कोई शिकायत दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है