Saran News : पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक ने थाने में लगायी जनता दरबार

एकमा. स्थानीय थाना परिसर में 16 अप्रैल बुधवार के दिन पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एकमा सहित आसपास क्षेत्र के जनता की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए समाधान किया

By CHANDRASHEKHAR SARAN | April 16, 2025 10:25 PM

एकमा. स्थानीय थाना परिसर में 16 अप्रैल बुधवार के दिन पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एकमा सहित आसपास क्षेत्र के जनता की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए समाधान किया जायेगा जिसको लेकर सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने एकमा थाने पर पहुंच कर फरियादियों के आवेदन की जांच बारी-बारी से किया एवं समाधान किया. जिसमें सबसे अधिक जमीनी विवाद की मामला छाई रही जिसपर एसपी ने सीओ राहुल शंकर को जांच कर निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं रसूलपुर पंचायत के मुखिया मिथिलेश प्रसाद के द्वारा पत्रकार देवेंद्र सिंह पर रंगदारी मांगने कि हुई प्राथमिक की जांच एसडीपीओ को करने का निर्देश दिया. वहीं बिंदलाल के रामपुर बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक प्रेम कुमार गुप्ता के द्वारा सैकड़ो लोगों का लाखों रुपए गमण करने कर फरार होने की शिकायत उपभोक्ताओं ने एसपी से किया. जिस पर एसपी ने थाना अध्यक्ष उदय कुमार को जांच कर प्राथमिक की दर्ज करने का निर्देश दिया साथ ही पीड़ित लोगों को पैसा वापस दिलाने का आश्वासन दिया. आमडाढी पंचायत के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह ने दहेज के लिए अपनी पुत्री कि हुई हत्या के लिए न्याय कि गुहार लगायी. मांझी प्रखंड के मटीयार पंचायत के मुखिया सुशीला देवी ने अपने पति जयप्रकाश महतो को झूठा केस में फसाने का आरोप की जांच कराने कि गुहार लगायी. दर्जनों लोगों ने जमीनी विवाद से जुड़े लोगों में राहुल सिंह पुष्पा देवी दिनेश महतो आदि फरियादियों के समस्या सुनकर निष्पादन करने का आश्वासन दिया. अन्य समस्याओं जुड़े लोगों को जांच कर उसे निष्पादन 24 घंटे में करने का निर्देश दिया. इस दौरान स्थानीय पत्रकारों के माध्यम से जनता से अपील करते हुए कहा कि सरण पुलिस प्रशासन आपकी समस्याओं का निपटारा हेतु तत्पर है हम लोग पूरे मुस्तैदी से जनता का काम कर निपटारा कर रहे हैं भले देर हो सकती है. इसी सिलसिले में जिला पुलिस आपके द्वारा पहुंच रही है जनता से अपील है कि पुलिस जहां दिखे उसका सहयोग करें और आपस में समजसय बनाकर एक बेहतर माहौल का निर्माण कर सके सारण जिले के सभी लोग सुरक्षित वह बेहतर तरीके से रह सके आने वाले दिनों में और उन्नति हो सके. इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह थाना अध्यक्ष उदय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है