Samastipur News:10.9 करोड़ की लागत से बनेगा दलसिंहसराय स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज

Samastipur News:समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के पिंक बुक में दलसिंहसराय स्टेशन पर इस बार 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज को भी शामिल किया गया है. अमृत भारत योजना

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 18, 2025 6:19 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के पिंक बुक में दलसिंहसराय स्टेशन पर इस बार 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज को भी शामिल किया गया है. अमृत भारत योजना के तहत ब्रिज के निर्माण पर करीब 10 करोड़ 90 लाख राशि का प्रावधान किया गया है. इस फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद जंक्शन पर यात्रियों की प्लेटफार्म पर आवाजाही और बेहतर हो पायेगी. इसके अलावा दलसिंहसराय, नाजीरगंज के समपार फाटक संख्या 32 पर बनने वाले ऊपरी गामी पुल के लिए भी रिजर्व में 37 करोड़ 81 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा दलसिंहसराय सहित विभिन्न स्टेशनों पर 18 नए लिफ्ट यात्रियों के लिए लगाए जायेंगे. जिनसे उनकी बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा फेस्ड और सर्कुलेटिंग एरिया के विकास के लिए भी दलसिंहसराय सहित पांच स्टेशनों के लिए 26 करोड़ 23 लाख का प्रावधान किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है