रविवार को भी विवि में डिग्री लेने पहुंचे छात्र
मुजफ्फरपुर. शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) में आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक आने के चलते बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग में छात्रों की भीड़ पहुंची. कई छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होने
मुजफ्फरपुर.
शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) में आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक आने के चलते बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग में छात्रों की भीड़ पहुंची. कई छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य डिग्री व सर्टिफिकेट लेने के लिए विवि पहुंचे थे. छात्रों की आवश्यकता को देखते हुए परीक्षा विभाग की ओर से डिग्री तैयार कर उन्हें तत्काल उपलब्ध करायी गयी. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ राम कुमार ने बताया कि रविवार होने के बाद कई छात्र अपनी डिग्री लेने पहुंचे थे. विवि ने उनकी सुविधा के लिए अवकाश के दिन भी कर्मचारियों को तैनात कर डिग्री वितरण सुनिश्चित किया, ताकि कोई भी छात्र जरूरी दस्तावेज के अभाव में आवेदन करने से वंचित नहीं रह जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
