Deoghar news : जसीडीह दुर्गा मंदिर क्षेत्र में की गयी रंग-बिरंगी लाइट से आकर्षक सजावट, अनुष्ठान शुरू
जसीडीह मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से पूजा किया जा रहा है. यहां माता की पूजा वैष्णव विधि से हो रही है. 1952 से पूजा की शुरुआत की गयी थी.
प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से मां दुर्गा की पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां मां दुर्गा की पूजा वैष्णव विधि से की जा रही है. 1952 में मां दुर्गा की पूजा की शुरुआत की गयी थी. समिति के अध्यक्ष ब्रजेश राय ने बताया कि वर्तमान में पूजा का बजट करीब 31 लाख रुपये का हैं. पूजा-अर्चना भूषण पांडे के सानिध्य में चार पुरोहित के द्वारा लगातार दस दिनों तक किया जा रहा हैं. यहा कलश स्थापना के दिन से ही आसपास के क्षेत्रों की महिलाएं दीप जलाने मंदिर पहुंच रही हैं. षष्ठी से मां की प्रतिमा वेदी पर विराजमान होगी. वहीं अष्टमी के दिन सुबह से ही भक्त डाला चढ़ाते हैं और मां से कामना करते हैं. वहीं समिति की ओर से सप्तमी, अष्टमी व नवमी के दिन मंदिर में सैकड़ों कुमारी कन्याओं को भोजन कराया जायेगा. अष्टमी को मुंबई व धनबाद के कलाकार की ओर से जागरण का आयोजन किया जायेगा. पहली पूजा से दशमी तक महाप्रसाद का वितरण किया जाता है. उन्होनें ने बताया कि भक्तों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर के चारों ओर, साथ ही पूरे मेले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है. इसके साथ ही अग्निशामक यंत्र भी लगाया गया है. एकादशी के दिन भव्य मेला लगाया जायेगा. मंदिर की आकर्षक सजावट की गयी है, साथ ही इस बार पूरे जसीडीह बाजार में फूलों व रंग-बिरंगी लाइट से सजावट की गयी है. मंदिर के ऊपर गुबंज व कलश लगाये गये है. पूजा को सफल बनाने में समिति के सदस्य लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
