Dhanbad News: बीआरसी से 24 क्विंटल चावल चोरी का उद्भेदन, एक गिरफ्तार

Dhanbad News: बाघमारा : पुलिस ने आरोपी को भेजा जेला, 15 हजार कैश और वैन जब्त

By OM PRAKASH RAWANI | September 24, 2025 9:15 PM

Dhanbad News: बाघमारा : पुलिस ने आरोपी को भेजा जेला, 15 हजार कैश और वैन जब्त

Dhanbad News: बाघमारा बीआरसी स्थित गोदाम में तीन दिन पहले सेंधमारी कर 48 बोरी (24 क्विंटल) एमडीएम का चावल चोरी मामले का बाघमारा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस आरोपी भीमकनाली निवासी राशन दुकानदार विरेंद्र गुप्ता ( 58) को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने उनके पास से चावल लदा पिकअप वैन (जेएच10 एन 6538) जब्त किया है. साथ ही, 15 हजार रुपये नकद, एक नुकीले लोहे का रॉड, टेंसर आरी बरामद किया है.

चोरी का चावल खरीद कर बेचता था दुकानदार

थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी विरेंद्र गुप्ता चोरी का चावल खरीद कर बेचता था. बाघमारा बीआरसी के गोदाम से चोरी हुए 48 बोरी चावल को अपने पिकअप वैन से ले जाकर इसरी बाजार ( गिरिडीह) में एक बड़े दुकानदार को बेचा था. दुकनदार के इशारे पर बाघमारा झोपड़पट्टी में रहने वाले कुणाल हाड़ी, सूरज गोस्वामी, छोटू हाड़ी एवं फुला हाड़ी ने घटना को अंजाम दिया था. इनमें से एक अपराधी सूरज गोस्वामी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गयी. पुलिस ने आरोपी विरेंद्र गुप्ता को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी फरार हैं. केस के आइओ राजेश कुमार राम ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में बाघमारा में कांड संख्या 65/25, बीएनएस की धारा 331(2), 334( 1) 305 (इ), 324( 3) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ज्ञात हो कि शनिवार की रात चोरों ने बीआरसी भवन स्थित गोदाम में सेंधमारी कर एमडीएम का 48 बोरा चावल चोरी कर ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है