Railway news from Samastipur:बरौनी-अहमदाबाद का रैक गया स्पेशल बन कर सहरसा तक

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए खगड़िया-मानसी-सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते बरौनी और सहरसा के मध्य 1 मई

By KRISHAN MOHAN PATHAK | April 28, 2025 6:31 PM

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए खगड़िया-मानसी-सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते बरौनी और सहरसा के मध्य 1 मई से सप्ताह में छह दिन एक स्पेशल ट्रेन 05222/05221 का परिचालन किया जायेगा. इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी 19484/19483 बरौनी-अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के रैक का उपयोग करते हुए किया जायेगा. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 5, तृतीय वातानुकूलित इकानोमी श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 6 एवं साधारण श्रेणी के 4 कोच होंगे. 05222 बरौनी-सहरसा स्पेशल 1 मई से 31 जुलाई तक सप्ताह में छः दिन शुक्रवार को छोड़कर बरौनी से 18.40 बजे खुलकर, 18.58 बजे बेगुसराय, 19.35 बजे खगड़िया, 20.08 बजे मानसी, 20.38 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 21.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी 05221 सहरसा-बरौनी स्पेशल 2 मई से 1 अगस्त तक सप्ताह में छः दिन (शनिवार को छोड़कर) सहरसा से 16.40 बजे खुलकर 16.58 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 17.55 बजे मानसी, 18.07 बजे खगड़िया, 18.42 बजे बेगूसराय रुकते हुए 19.25 बजे बरौनी पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है