प्रतिबंधित मांस बचने के आरोप में इब्राहिम गिरफ्तार
विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जसाइडीह गांव में पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिराजपुर गांव निवासी इब्राहिम
विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जसाइडीह गांव में पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिराजपुर गांव निवासी इब्राहिम अंसारी के रूप में हुई है. शनिवार की दोपहर बाइक की डिक्की में प्रतिबंधित मांस लेकर विभिन्न गांवों में बेचने की खबर कांशीटांड़ के लोगों को मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही प्रभारी थाना प्रभारी मुकेश कुमार भोक्ता व एसआइ विकास तिवारी दलबल के साथ पहुंचे. आरोपी इब्राहिम अंसारी को थाने लाया. पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक (जेएच 10एम 0213) को भी जब्त किया है. इस मामले में करमाटांड़ थाना कांड संख्या 109/25 दर्ज किया गया. गिरफ्तार इब्राहिम अंसारी को न्यायिक हिरासत में जामताड़ा भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
