Deoghar News : ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस, दिया अमन का पैगाम
ईद मिलादुन्नबी का त्योहार पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया.
प्रतिनिधि, जसीडीह : ईद मिलादुन्नबी का त्योहार पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर टाभाघाट, घाघी, रोहिणी, संथाली, गंगटी, कुंजीसार, रुपसागर, खोरीपानन, कोकरीबांक, जोरमो, गणजोरा सहित अन्य जगहों पर लोगों ने जुलूस निकाल कर भ्रमण किया. जुलूस में काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल रहे. लोगों ने हाथों में बड़े-बड़े झंडे लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया. इसमें मोहम्मद साहब के कार्यों को याद किया गया. साथ ही एक-दूसरे को बधाई दी तथा उनके संदेशों को लोगों तक पहुंचाया. साथ ही देश में अमन चैन व आपसी भाईचारा कायम रहने की दुआ मांगी. टाभाघाट से निकला जुलूस जसीडीह सिनेमा हॉल मोड़, हनुमान नगर मोड़ होते हुए टाभाघाट पहुंचकर समापन किया गया. वहीं संथाली से जुलूस निकाल कर रेलवे ओवरब्रिज होते हुए सिनेमा हॉल मोड़ से मुख्य बाजार होते हुए संथाली पहुंच कर जुलूस का समापन किया. शाम को एक-दूसरे से मिल कर खुशी मनाया और बधाई दी. त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जसीडीह थाने की पुलिस की ओर से हरेक स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे. मौके पर इमाम हजरद हाफिज, फखरुद्दीन अली अहमद, आजाद अंसारी, शमीम अंसारी, जुली अंसारी, अफजल अंसारी, जब्बार अंसारी, रफीक मियां, गुलजार मियां, मकबूल अंसारी, महफूज अंसारी, मो तैयब अंसारी, आजाद सेख, सहाबुद्दीन अंसारी, आलम अंसारी, महबूब अंसारी, इरफान अली, इमाबुल मियां, सरफराज अंसारी, आरिफ अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
