प्रो अमिता बनीं एसआरपीएस कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के कुलपति के आदेश पर प्रो अमिता शर्मा को एसआरपीएस कॉलेज, जैतपुर का नया प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है. कुलसचिव ने इसकी अधिसूचना जारी की है.

By LALITANSOO | August 14, 2025 6:40 PM

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के कुलपति के आदेश पर प्रो अमिता शर्मा को एसआरपीएस कॉलेज, जैतपुर का नया प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया है. कुलसचिव ने इसकी अधिसूचना जारी की है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है. प्रो शर्मा को निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत अपना कार्यभार संभालें. इससे पहले प्रो शर्मा आरसी कॉलेज, सकरा के प्राचार्य के पद पर कार्यरत थीं. पिछले महीने आरसी कॉलेज में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति होने के बाद उन्होंने वापस आरडीएस कॉलेज के भौतिकी विभाग में योगदान दिया था.विवि प्रशासन को उम्मीद है कि उनके अनुभव से कॉलेज के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को गति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है