Darbhanga: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों ने कला के प्रदर्शन के साथ दिया व्याख्यान

केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली और विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में "प्रातिज्ञ " कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By RANJEET THAKUR | September 26, 2025 7:10 PM

दरभंगा. केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली और विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में “प्रातिज्ञ ” कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यह आयोजन प्रदर्शन कला के क्षेत्र में विख्यात कलाकारों द्वारा अनुभव साझा करने के उद्देश्य से किया गया. कार्यक्रम में संगीत एवं नाट्य विधा के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन सह व्याख्यान प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के कलाकारों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध शास्त्रीय एवं उप शास्त्रीय गायिका विदुषी शुभ्रा गुहा (कोलकाता), सुप्रसिद्ध लोकगायक विद्वान भरत सिंह भारती (भोजपुर) तथा नाट्य विधा के ख्यातिप्राप्त कलाकार सुमन कुमार (पटना) शामिल हुये. मौके पर संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली के अधिकारी दीपक जोशी और प्रेम सिन्हा भी उपस्थित थे. लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कहा कि यह आयोजन सांस्कृतिक परिवेश की संपन्नता के लिये महत्त्वपूर्ण है.

कलाकारों ने प्रस्ततियों से बांधी समां

शुभ्रा गुहा ने संगीत के महत्वपूर्ण बिंदुओं को रखी. शुभ्रा गुहा ने राग भीम पलासी में छोटा ख्याल तथा राग मांझ खमाज में एक सुंदर ठुमरी का गायन किया. गायन में उनका साथ दिया श्रुति गुप्ता ने. तबला संगति विभागीय छात्र चंद्रमणि झा ने की. भरत सिंह भारती ने लोक गायन क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा करते हुए विभिन्न लोक गीतों की प्रस्तुति की. सुमन कुमार ने अपनी रंग यात्रा को साझा करते हुए विभिन्न नाटकों के विभिन्न प्रसंगों को और संवादों को प्रस्तुत किया. प्रस्तुति में विभाग के शोध-छात्र नीतीश प्रियदर्शी और स्नातकोत्तर के शिव कुमार ने साथ दिया. इससे पूर्व अतिथियों को सम्मानित किया गया. मौके पर डब्ल्यूआइटी के निदेशक प्रो. अजयनाथ झा, संकायाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण, विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ””””””””काव्या”””””””” आदि मौजूद थे. संचालन नीतीश प्रियदर्शी ने किया. संगीत नाटक अकादमी के अधिकारी दीपक जोशी ने आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है