दीक्षांत समारोह तक नौ छात्रों पर पुलिस की रहेगी नजर

दीक्षांत समारोह तक नौ छात्रों पर पुलिस की रहेगी नजर

By Akarsh Aniket | September 26, 2025 9:44 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में छह अक्टूबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. छात्र संगठन के नेताओं ने समारोह के दौरान गड़बड़ी किये जाने की अनुशंसा को लेकर शहर थाना में नौ छात्रों के खिलाफ आवेदन दिया है. हालांकि आवेदन नौ सितंबर को दिया गया है. दिनेश कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के बीएड के छात्रों द्वारा परीक्षा लेने की मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की गयी थी. विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ आरके झा ने शहर थाना को लिखित दिया है कि भविष्य में एनपीयू परिसर में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए उचित कार्रवाई करने की पहल करें. जिन छात्रों का नाम दिया गया है, उनमें शुभम तिवारी, अंकित तिवारी, रिशु दुबे, हिमांशु सिंह, अभिषेक राज, आशीष ठाकुर, गौतम दांगी, कौशल व अमरनाथ तिवारी शामिल है. हालांकि छात्रों का कहना है कि दीक्षांत समारोह होना हमारे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. इसमें सभी छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. इसमें विरोध करने की कोई बात नहीं है. जिन छात्रों का नाम शहर थाना को दिया गया है. उन पर पुलिस दीक्षांत समारोह तक विशेष नजर रखेगी. इस संबंध में शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि परिस्थिति के अनुसार दीक्षांत समारोह के पूर्व इन सभी छात्रों को ऐतिहात के तौर पर दीक्षांत समारोह संपन्न होने तक थाना में बैठाया जा सकता है. दीक्षांत समारोह संपन्न होने के बाद छोड़ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है