छात्रों के बवाल के बाद बीआरएबीयू में बढ़ाई गई पुलिस निगरानी
Police surveillance increased in BRABU
वरीय संवादाता, मुजफ्फरपुर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में डिग्री सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर गुरुवार को हुए भारी हंगामे के बाद शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर सूचित किए जाने के बाद पुलिस बल को तैनात किया गया, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो. बता दें कि बीते गुरुवार को एसटीइटी आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक होने के कारण बड़ी संख्या में छात्र डिग्री सर्टिफिकेट लेने परीक्षा विभाग पहुंचे थे. घंटों इंतजार के बाद भी डिग्री न मिलने से आक्रोशित छात्रों ने डिग्री सेक्शन में घुसकर जमकर बवाल काटा. छात्रों के हंगामे के चलते विभाग के कर्मचारियों को काम ठप करना पड़ा. स्थिति तब और बिगड़ गई जब भीड़ में शामिल कुछ छात्रों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की, ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को परिसर, विशेषकर परीक्षा विभाग के आसपास पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की ताकि शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
