पोखर साफ, जगमगाया सेंट्रल जेल का घाट

मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. नगर निगम टीम व जेल प्रशासन ने छठ घाट को तैयार कराया है. साफ-सफाई हो गई

By CHANDAN | October 24, 2025 7:47 PM

मुजफ्फरपुर.

शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. नगर निगम टीम व जेल प्रशासन ने छठ घाट को तैयार कराया है. साफ-सफाई हो गई है. 40 पुरुष व 50 महिला छठ पूजा करेंगे. जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान ने घाट का जायजा लिया. सुरक्षा की दृष्टि से पोखर में बांस की बैरिकेडिंग करने काे कहा. रंग-बिरंगी लाइटों से घाट को सजाया जायेगा. जेल अधीक्षक के अनुसार शनिवार को छठ करने वाले बंदियों की संख्या बढ़ सकती है. जेल प्रशासन 200 व्रतियों के लिए तैयारी कर रहा है.नये कपड़े, प्रसाद व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इस साल सेंट्रल जेल में एक भी विदेशी बंदी नहीं है. दो साल दो नाइजीरियन बंदी ने वतन वापसी के लिए छठ व्रत किया था. इसने सुर्खियां बटोरी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है