पलक झपकते मोबाइल चोरी, तब भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे

दीपक 17-18सुरक्षा इंतजाम अधूरेप्लेटफाॅर्म 7-8 पर प्लेस होती है वंदे भारत ट्रेन जंक्शन पर गिरोह लगातार कर रहा है चोरी 2 महीने में आधा दर्जन से

By LALITANSOO | August 26, 2025 9:46 PM

दीपक 17-18

सुरक्षा इंतजाम अधूरे

प्लेटफाॅर्म 7-8 पर प्लेस होती है वंदे भारत ट्रेन

जंक्शन पर गिरोह लगातार कर रहा है चोरी

2 महीने में आधा दर्जन से ज्यादा छिनतई

टूटी बाउंड्री वॉल से भाग जाते हैं बदमाश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन के प्लेटफॉर्म 7-8 पर वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी अहम ट्रेन का ठहराव होने के बावजूद यहां सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. सीसीटीवी कैमरे इस प्लेटफॉर्म पर नदारद हैं. इसका फायदा उठाकर मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. पिछले दो महीनों में इस रूट पर आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल चोरी होने की घटनाएं हो चुकी हैं. यह प्लेटफॉर्म नरकटियागंज व सीतामढ़ी रूट की पैसेंजर ट्रेनों के लिए भी मुख्य ठहराव है. जिससे यहां दिन भर भीड़ लगी रहती है. कोच में चढ़ने के दौरान झपट्टामार गिरोह सक्रिय हो जाते हैं और मौका मिलते ही यात्रियों का मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं.

पुरानी तकनीक व टूटी बाउंड्री वॉल ने बढ़ाई मुश्किल

प्लेटफॉर्म पर सुरक्षाकर्मियों की कमी भी एक बड़ी वजह है. आरपीएफ व जीआरपी की तैनाती सिर्फ वंदे भारत ट्रेन के आने पर ही होती है, जबकि दिनभर चलने वाली अन्य ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. स्टेशन परिसर की टूटी हुई बाउंड्री वॉल भी अपराधियों के लिए वरदान जैसी है. मोबाइल छीनने के बाद बदमाश आसानी से बाउंड्री वॉल फांदकर भाग जाते हैं. वहीं, पुराने व कम रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस के लिए परेशानी का सबब हैं. जीआरपी व आरपीएफ ने कई बार रेलवे के बड़े अधिकारियों को पत्र लिखकर बेहतर कैमरे लगाने की मांग की, पर आश्वासन से आगे मामला नहीं बढ़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है