पूरी सक्रियता के साथ सभी मेले की निगरानी में रहेगी पुलिस

दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को बैजनाथपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Dipankar Shriwastaw | September 24, 2025 6:09 PM

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

सौरबाजार. दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को बैजनाथपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाले मेला से जुड़े समितियों, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने की रणनीति पर विचार किया गया. थानाध्यक्ष ने सभी मेला समितियों को मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव देते हुए कहा कि पुलिस पूरी सक्रियता के साथ सभी मेला की निगरानी में रहेगी. जिसमें मेला समिति के लोगों को सहयोग करना आवश्यक है. पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर भी रहेगी. साथ ही उचक्के और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी. गड़बड़ी करने पर किसी भी परिस्थिति में उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अमित रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर थानाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, एएसआई धर्मेन्द्र कुमार, तीरी दुर्गा पूजा मेला समिति के अध्यक्ष बिपिन कुमार मिश्रा, बनचोलहा दुर्गा पूजा मेला समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, युवा राजद जिलाध्यक्ष भारत यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी यादव, अधिवक्ता उमेश यादव, पूर्व मुखिया चंदन मेहता, सरपंच श्रवण पौद्दार,अरुण कुमार, नरेश पंडित, बिपिन शर्मा, समाजसेवी सुभाष कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है