पोखर में डूबने से एक की मौत, मचा कोहराम
प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण मौजहा पंचायत वार्ड 07 में शनिवार को पोखर में डूबने से 40 वर्षीय चंदन शर्मा, पिता स्व बेचन शर्मा की मौत हो गयी.
भरगामा. प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण मौजहा पंचायत वार्ड 07 में शनिवार को पोखर में डूबने से 40 वर्षीय चंदन शर्मा, पिता स्व बेचन शर्मा की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चंदन शर्मा मुरियारी टोला वार्ड 07 स्थित पोखर के बांध पर पाट छुड़ा रहे थे. इस दौरान अचानक उनका पांव फिसल गया व वे गहरे पानी में गिर गये. स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोखर से बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने भरगामा पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक चंदन शर्मा अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे. उनके पीछे पत्नी व चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिनके सामने अब भरण-पोषण व भविष्य की गहरी चुनौती खड़ी हो गयी है. प्रशासन से मांग की गयी है कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत मद से उचित मुआवजा व तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
