gopalganj news. 20 सूत्री की बैठक में राशन उठाव में गड़बड़ी व पेंशन के सवालों से घिरे अधिकारी
शिक्षा, आंगनबाड़ी, नल-जल योजना सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा, बैठक के बाद बीस सूत्री कार्यालय का हुआ उद्घाटन
बैकुंठपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को 20 सूत्री प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष पुष्पा देवी ने की. बैठक में जमीन, शिक्षा, आंगनबाड़ी, नल-जल योजना सहित कई स्थानीय मुद्दों पर चर्चा हुई. जमीन संबंधी मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर सीओ गौतम कुमार सिंह और राजस्व अधिकारी धीरज कुमार से सदस्यों ने सवाल पूछे. शिक्षा विभाग की स्थिति पर भी प्रश्न उठे. इसी तरह रेवतिथ बाजार और हकाम दलित बस्ती जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या को गंभीरता से रखा गया. बैठक में अनुरक्षकों के मानदेय का भुगतान, बिजली बिल में सुधार, राशन उठाव में गड़बड़ी, बंद पेंशन चालू कराने जैसे मामलों पर भी सदस्यों ने अधिकारियों को घेरा. उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि जनहित के मुद्दों का शीघ्र समाधान होना चाहिए. बैठक के बाद बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन बीडीओ नंदकिशोर साह ने किया. इस दौरान उपाध्यक्ष नौशाद अली, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य रामनरेश सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि चंदन सोनी, केदार सहनी, विजय ठाकुर, विक्की कुशवाहा, ओमप्रकाश सिंह, ध्रुप साह, हरेंद्र प्रसाद, विनोद पासवान, गोपाल प्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
