कलावती स्नातक महाविद्यालय में मेडिटेशन कार्यक्रम आयोजित

सोमवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कलावती स्नातक महाविद्यालय रानीगंज में श्री-श्री रविशंकर के एडवांस मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PRAPHULL BHARTI | September 1, 2025 7:43 PM

परवाहा. सोमवार को रानीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कलावती स्नातक महाविद्यालय रानीगंज में श्री-श्री रविशंकर के एडवांस मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में द आर्ट ऑफ लिविंग पटना के प्राध्यापक संगीता सिंह व फारबिसगंज के प्रशिक्षिका मधु भगत ने श्री-श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग यानी जीवन जीने की कला, स्वस्थ काया, स्वस्थ मन को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर प्राचार्य डॉ दयानंद राउत, प्रो नीलम कुमारी, प्रो रूपा रानी, प्रो प्रभाष चंद्र यादव, प्रो शंभू कुमार, प्रो अवधेश कुमार, राहुल कुमार, सत्यनारायण यादव, राजेंद्र महतो सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है