लड़की को शादी की नीयत से भगाने का मामला दर्ज
नारायणपुर. थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने नारायणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एफआईआर
नारायणपुर. थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में लड़की के पिता ने नारायणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. एफआईआर के अनुसार घटना चार दिसंबर की है. वादी ने आरोप लगाया है कि बोरवा (केंदुआडीह) गांव के एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन लड़की और आरोपी दोनों का पता नहीं चला. इसके बाद पीड़ित परिवार ने पांच दिसंबर को नारायणपुर थाने मामले की जानकारी दी. मामले में थाना कांड संख्या 135/2025 दर्ज कर पुलिस ने धारा 96 बीएनएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. अनुसंधानकर्ता पुअनि विनय कुमार यादव को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
