करमाटांड़ में अबुआ आवास में कराया गया गृह प्रवेश
विद्यासागर. करमाटांड़ पंचायत के कई गांवों में बुधवार को जनप्रतिनिधियों ने अबुआ आवास में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का स्वीकृति पत्र दिया. उपमुखिया
विद्यासागर. करमाटांड़ पंचायत के कई गांवों में बुधवार को जनप्रतिनिधियों ने अबुआ आवास में लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का स्वीकृति पत्र दिया. उपमुखिया राजकुमार ने लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा. कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों ही गरीबों के लिए ठोस पहल कर रही है, जिससे हर परिवार को पक्का मकान मिल सके. कहा कि अबुआ आवास झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. वहीं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुहैया कराया जा रहा है. मौके पर मंगल सोरेन, दशरथ मंडल, बहादुर मंडल, छक्कू मंडल, चेतु मंडल, मंगल मंडल, राखी कुमारी, निशा कुमारी, संतोषी देवी, आईना देवी, रेणु देवी, सिमरन कुमारी, मुन्ना मंडल, विमल गुप्ता, राजेश गुप्ता, रोजगार सेवक अरविंद कुमार, पंचायत सचिव अनीता टुडू ने लाभुकों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
