कल्चरल फेस्ट में छा जाने को विवि टीम करेगी तैयारी
ओडिशा में होगा इस्ट जोन कल्चरल फेस्ट, 15 दिसंबर तक प्रतिभागियों का चयन व अभ्यास वरीय संवादददाता, मुजफ्फरपुर जनवरी में ओडिशा की संबलपुर यूनिवर्सिटी में ईस्ट जोन इंटर-यूनिवर्सिटी कल्चरल फेस्ट
ओडिशा में होगा इस्ट जोन कल्चरल फेस्ट,
15 दिसंबर तक प्रतिभागियों का चयन व अभ्यास
वरीय संवादददाता, मुजफ्फरपुर
जनवरी में ओडिशा की संबलपुर यूनिवर्सिटी में ईस्ट जोन इंटर-यूनिवर्सिटी कल्चरल फेस्ट होगा. इसके लिए बीआरएबीयू ने अपनी सांस्कृतिक टीम के गठन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. विवि प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी विधाओं के लिए चयनित प्रतिभागी 15 दिसंबर तक पूरी तरह से तैयार हो जाएं, जिसके बाद वे सघन अभ्यास सत्र में शामिल होंगे. इस वर्ष के आयोजन में क्रिएटिव कोरियोग्राफी को नयी विधा के रूप में जोड़ा गया है. वहीं, पिछली बार के दो पुराने इवेंट्स को हटा दिया गया है, इसी के आधार पर विवि की पूरी टीम का स्वरूप तय होगा. डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि अंतर-विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव के लिए जल्द से जल्द मजबूत टीम गठित होगी. सांस्कृतिक समिति की बैठक में यह तय किया गया है कि तैयारियों को समय पर पूरा करने के लिए तुरंत काम शुरू कर दिया जाए.
कब, क्या होगा
– विवि के पीजी विभागों व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं विभिन्न विधाओं के चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगे. जल्द ही ट्रायल होंगे.
– दिसंबर के पहले पखवाड़े में चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, दूसरे पखवाड़े में ही नियमित प्रैक्टिस सेशन आयोजित किए जाएंगे. यह अभ्यास विवि के ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें संबंधित विषयों के विशेषज्ञ मार्गदर्शन करेंगे.– तैयारियों की नियमित समीक्षा व जरूरी दिशा-निर्देश जारी करने के लिए एक कोर कमेटी का गठन भी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
