खिड़की तोड़कर एमआरएफ टायर शोरूम से पांच लाख 80 हजार कैश की चोरी

शहर के कैल्टेक्स चौक के पास सर्विस रोड की घटना, टायर व ट्यूब की भी चोरी की आशंकाकिशनगंज. शहर के कैल्टेक्स चौक के पास सर्विस रोड स्थित एमआरएफ टायर के

By AWADHESH KUMAR | May 22, 2025 9:07 PM

शहर के कैल्टेक्स चौक के पास सर्विस रोड की घटना, टायर व ट्यूब की भी चोरी की आशंका

किशनगंज.

शहर के कैल्टेक्स चौक के पास सर्विस रोड स्थित एमआरएफ टायर के शोरूम में चोरों ने गल्ले से करीब 5 लाख 80 हजार रुपये कैश की चोरी कर ली. इसके अलावा टायर व ट्यूब की चोरी का भी अनुमान लगाया गया है. स्टॉक मिलान के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि कितने सामानों की चोरी हुई. शोरूम संचालक संजय कुमार जैन ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. संचालक संचालक संजय कुमार जैन ने बताया कि बदमाश शोरूम के पीछे की खिड़की का ग्रिल काटकर दरवाजे से अंदर प्रवेश किया था. संचालक जब सुबह शोरूम पहुंचे तो, उन्हें कुछ आशंका हुई. पीछे देखा तो खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ था. शोरूम के दरवाजे का लॉक भी टूटा हुआ था. अंदर में सामान भी बिखरा पड़ा था. गल्ले की तरफ नजर पड़ते ही शोरूम संचालक के होश उड़ गए. गल्ले में रखी नगदी गायब थी. बताया जाता है कि शोरूम संचालक प्रत्येक दिन नगदी पास के बैंक में जमा करवाते थे. लेकिन बुधवार को किन्हीं कारणों से वे बैंक में रुपये जमा नहीं करवा सके. बदमाश जिस ओर से शोरूम के अंदर प्रवेश किया था, उसके पीछे की जमीन खाली है. इधर घटना के बाद शोरूम संचालक भी परेशान हैं. घटनास्थल केलटैक्स चौक के बिल्कुल करीब है. शोरूम भी सड़क के किनारे है. घटना से हर कोई आश्चर्यचकित हैं. जबकि इसी सड़क से पुलिस की गश्ती वाहनों का भी आवागमन होता है. पुलिस की गश्ती गाड़ियां भी पास में कैल्टेक्स चौक से होकर गुजरती है. इसके बाद भी चोरी की घटना घटित होने से आसपास के दुकानदार भी हतप्रभ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है