जोसा : एक जैसे रैंक पर एक से अधिक दावेदार, तो सभी का होगा एडमिशन

-ब्रांच में सीटें बढ़ा कर होगा आवंटनसंवाददाता, पटनाजेइइ एडवांस्ड या जेइइ मेन-2025 मेरिट के तहत एक जैसे रैंक वाले दो या इससे अधिक दावेदार हुए, तो भी दाखिला सभी को

By ANURAG PRADHAN | June 9, 2025 7:30 PM
an image

-ब्रांच में सीटें बढ़ा कर होगा आवंटन

जेइइ एडवांस्ड या जेइइ मेन-2025 मेरिट के तहत एक जैसे रैंक वाले दो या इससे अधिक दावेदार हुए, तो भी दाखिला सभी को मिलेगा. यदि किसी ब्रांच में एक ही सीट बची हो और एक जैसे रैंक वाले दावेदारों की संख्या तीन हो, तो उनकी पसंदीदा ब्रांच में सीट देने के लिए अतिरिक्त सीट (सुपर न्यूमेररी सीट) जोड़ी जायेंगी. जेइइ मेन की मेरिट में एक जैसे रैंक वाले दो या इससे अधिक दावेदार हुए और उसी सीट पर एडमिशन की मांग करेंगे, तो एनआइटी, आइआइआइटी समेत 128 अन्य शिक्षण संस्थानों में भी अतिरिक्त सीटें जोड़ी जायेंगी. अतिरिक्त सीट जोड़ने पर किसी भी आरक्षित वर्ग की सीट में कोई कटौती या छेड़छाड़ नहीं होगी. आरक्षित वर्ग के किसी विद्यार्थी को किसी तरह से सीट का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. गौरतलब है कि जेइइ मेन-2025 की मेरिट में कई स्टूडेंट्स को टाइ ब्रेक में एक जैसी रैंक मिली है. अतिरिक्त सीट के इस फार्मूले का लाभ इन सभी को मिलेगा. उन्हें भी मेरिट के आधार उस रैंक को आवंटित पसंदीदा ब्रांच में एडमिशन मिल जायेगा. उदाहरण के लिए, आइआइटी मुंबई में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शाखा में 40 सीटें हैं. जेइइ एडवांस्ड मेरिट में 55 छात्रों को टाइ-ब्रेक नियम के तहत एक जैसा रैंक मिला हो और सभी छात्र इसी ब्रांच में दाखिला लेना चाहेंगे, तो जोसा प्रबंधन 15 अतिरिक्त सीटें ईजाद कर उन्हें सीट आवंटित करेगा.

आइआइटी समेत 128 उच्च शिक्षण संस्थानों में जोड़ी गयीं सीटें

2,916 सीटें इस साल बढ़ीं उच्च शिक्षण संस्थानों में

वर्ष 2025 में 62,853 सीटें हैं, जबकि वर्ष 2024 में 59,937 सीटें थीं.

एनआइटी में 24,525 सीटें.

अन्य वित्तपोषित संस्थानों में 10,228 सीटें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version