Jamshedpur News : रामनवमी : नदी घाट पर मेडिकल टीम, एंबुलेंस, गोताखोर के साथ रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

उपायुक्त एवं एसएसपी ने रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर नदी घाटों का किया निरीक्षणप्रशासनिक इंतजामों की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देशJamshedpur News : श्रीरामनवमी झंडा विसर्जन को लेकर सुवर्णरेखा एवं

By RAJESH SINGH | April 5, 2025 7:29 PM

उपायुक्त एवं एसएसपी ने रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर नदी घाटों का किया निरीक्षण

प्रशासनिक इंतजामों की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Jamshedpur News :

श्रीरामनवमी झंडा विसर्जन को लेकर सुवर्णरेखा एवं खरकई नदी के विभिन्न घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, पहुंच पथ मरम्मत आदि का कार्य अंतिम चरण में है. उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को नदी घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सुवर्णरेखा घाट, पांडेय घाट, कपाली घाट, नया पुल घाट, ग्रीन पार्क घाट, विद्युत सब स्टेशन घाट, बेली बोधनवाला घाट, बड़ौदा घाट का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कराये जा रहे कार्यों के अलावा सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, गोताखोर की तैनाती, एंबुलेस के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विसर्जन घाट तक पहुंच पथ की मरम्मत कार्य को नगर निकाय पदाधिकारी एवं जुस्को प्रतिनिधि को आपसी समन्वय से करने का निर्देश दिया. विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से घाटों पर बैरिकेडिंग करने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, ससमय साफ-सफाई सुनिश्चित कराने तथा विसर्जन के दौरान सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये.

उपायुक्त ने कहा श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता है. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर जुलूस को ससमय शुरू कराते हुए विसर्जन कराने का निर्देश दिया.

जुलूस मार्ग में सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

एसएसपी ने कहा कि रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. सभी नदी घाटों एवं प्रमुख चौक-चौराहों के अलावा जुलूस मार्ग में भी पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी. उन्होंने सभी अखाड़ा समिति से अपील की है कि ससमय विसर्जन जुलूस निकालें तथा संपन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, डीटीओ धनंजय, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव तथा संबंधित डीएसपी, थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है