Jamshedpur News : आजादनगर : गाड़ियों की स्टॉक यार्ड में लगी आग, अफरा-तफरी

Jamshedpur News : आजादनगर थानांतर्गत पारडीह चौक के पास स्थित गाड़ियों की स्टॉक यार्ड में अचानक से आग लग गयी. आग की लपट को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप

By RAJESH SINGH | September 4, 2025 12:44 AM

Jamshedpur News :

आजादनगर थानांतर्गत पारडीह चौक के पास स्थित गाड़ियों की स्टॉक यार्ड में अचानक से आग लग गयी. आग की लपट को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. घटना बुधवार दोपहर की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद आजादनगर पुलिस ने फौरन अग्निशमन विभाग को फोन कर मामले की जानकारी दी. उसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आगजनी में एक कार पूरी तरह से जल गयी. मिली जानकारी के अनुसार यार्ड में खड़ी कार की बैटरी बदली जा रही थी. बैटरी बदलने के बाद जब कार को स्टार्ट किया गया, तो उसमें स्पॉर्क के बाद अचानक से आग लग गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब तक लोग कुछ कर पाते, उससे पहले ही आग ने भयावह रूप ले लिया. आग लगने के बाद चारों ओर काला धुआं फैल गया. लेकिन पुलिस और दमकलकर्मियों की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में आ गयी. घटना के साथ ही कुछ कार को अलग हटाया गया, ताकि आग की चपेट में नहीं आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है