शिविर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर व विद्युत सुरक्षा की दी गयी जानकारी
शिविर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर व विद्युत सुरक्षा की दी गयी जानकारी
दी गयी 125 यूनिट निशुल्क बिजली योजना की जानकारी सहरसा . मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी प्रशाखा में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट निशुल्क बिजली योजना, स्मार्ट मीटर, बिल सुधार, नए कनेक्शन, शिकायत निवारण व विद्युत सुरक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया. विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा अमित कुमार ने बताया कि आयोजित शिविर में मुख्य रूप से गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर व अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने के लिए उपभोक्ता पहुंचे. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिले व उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो, यह सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता है. इसके अलावा उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ़्त बिजली योजना के विषय में भी लोगों को जागरूक करने को कहा. शिविर में इसके लिए भी उपभोक्ता आवेदन कर सकते हैं. सहायक विद्युत अभियंता, राजस्व, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल द्वारा बताया गया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑन स्पॉट सुधार कर दिया गया है. जिनके विपत्र में ऑन स्पॉट सुधार संभव नहीं थे, उनका आवेदन पत्र ले लिया गया है. अगले सात कार्य दिवस में सुधार कर दिया जायेगा. शिविर में उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संदर्भ में प्रकाश डालते बताया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर किसी भी भ्रांति का शिकार नहीं हों. स्मार्ट मीटर व नॉर्मल मीटर दोनों एक जैसा है. विद्युत विपत्र सुधार कैंप में ख़राब मीटर वाले उपभोक्ता के परिसर का मीटर भी बदला जा रहा है एवं इच्छुक उपभोक्ताओं द्वारा अपना बकाया राशि भी जमा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
