हुनरमंद बनाएं ताकि छात्र पा सकें नौकरी
फोटो 28मुजफ्फरपुर. रामदयालु सिंह कॉलेज में वोकेशनल कोर्सों को और अधिक उत्कृष्ट बनाने की दिशा में बैठक हुई. प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार ने अध्यक्षता की. बीबीए व बैचलर ऑफ
फोटो 28
मुजफ्फरपुर.
रामदयालु सिंह कॉलेज में वोकेशनल कोर्सों को और अधिक उत्कृष्ट बनाने की दिशा में बैठक हुई. प्राचार्य डॉ शशि भूषण कुमार ने अध्यक्षता की. बीबीए व बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस कोर्स के समन्वयक और संसाधन पुरुष शामिल हुए. डॉ कुमार ने प्लेसमेंट और उद्यमिता विकास को प्रभावी ढंग से लागू करने की जरूरत बताई. उन्होंने कोर्स समन्वयकों को निर्देश दिया कि छात्रों को वास्तविक कार्य क्षेत्र का अनुभव देने के लिए इंटर्नशिप व ऑन द जॉब ट्रेनिंग के अवसर पैदा करने के लिए सक्रिय प्रयास किए जाएं. इसके अतिरिक्त, छात्रों की शैक्षणिक अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए वर्ग समय से शुरू करने और हर हाल में छात्रों की 75% उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में बीबीए की समन्वयक डॉ कृतिका वर्मा, लाइब्रेरी साइंस के समन्वयक डॉ मनोज सिंह, प्रो एम हुसैन सहित शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
