Dhanbad News: हाइवा और टेंपो में टक्कर, नौ घायल
Dhanbad News: निरसा-जामताड़ा रोड पर खुशरी मोड़ के पास हुई घटना
Dhanbad News: निरसा-जामताड़ा रोड पर खुशरी मोड़ के पास हुई घटना Dhanbad News: निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र के निरसा-जामताड़ा रोड स्थित खुशरी मोड़ के पास बुधवार की रात एक हाइवा एवं ऑटो के बीच टक्कर हो गयी. इसमें टेंपो पर सवार नौ लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि निरसा बाजार से ऑटो पर सवार होकर लोग जा रहे थे. ऑटो में चार बच्चे, तीन महिला एवं दो युवक सवार थे. इनमें से कुछ लोग मोराडीह एवं कुछ कंथोल के रहने वाले बताये जा रहे हैं. हाइवा पांडरा मोड़ की ओर से निरसा की ओर आ रहा था, तभी घटना घट गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पांडरा मोड़ के समीप एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी है. घायलों के इलाज के लिए मुआवजे की मांग की जा रही है. घटना की जानकारी ऑटो पर सवार कुंथोल निवासी वीणा बाउरी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
