फर्जी कंपनी बनाकर युवक से धोखाधड़ी कर 3.91 लाख का किया फर्जीवाड़ा

प्रखंड क्षेत्र की फरही पंचायत के वार्ड संख्या 06 में एक युवक से फर्जी कंपनी बनाकर धोखाधड़ी करते हुए 03 लाख 91 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है.

By PRAPHULL BHARTI | September 1, 2025 7:50 PM

ढाई वर्ष में दोगुणा राशि का दिया गया प्रलोभन नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की फरही पंचायत के वार्ड संख्या 06 में एक युवक से फर्जी कंपनी बनाकर धोखाधड़ी करते हुए 03 लाख 91 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. हालांकि, फर्जी कंपनी बनाकर युवक के द्वारा ढाई वर्ष में दोगुणा राशि देने का प्रलोभन दिया गया. लालच में फंसकर युवक के द्वारा प्रत्येक माह 03 सालों तक रुपये जमा करता गया. समय पूरा होने के बाद पता चला कि सभी रुपये फर्जीवाड़ा कर लिया गया है. इसके बाद पीड़ित युवक कई दिनों से न्याय की गुहार को ले चक्कर लगा रहा है, जबकि सोमवार को भी पीड़ित युवक ने नरपतगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. आवेदन में पीड़ित युवक फरही पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी सुनील कुमार मंडल, पिता उद्यानंद मंडल ने बताया कि जोगीपुर वार्ड संख्या 04 निवासी धनंजय मंडल, पिता कुलदीप मंडल जो कि 02 वर्ष पूर्व हमारे पास पहुंचे. बताया कि मैं एलआइसी की तरह हीं कंपनी चलाता हूं, जिस कंपनी का मालिक हम खुद हैं. इसमें प्रत्येक महीना 14 हजार 500 रुपये जमा करोगे तो ढाई वर्ष के बाद 07 लाख रुपये वापस कर देंगे. इसके बाद परिवार की सहमति से प्रत्येक महीना 14 हजार 500 रुपये धनंजय मंडल को देने लगा. लगातार रुपये देने के बाद जब 03 लाख 91 हजार 500 रुपये जमा हो गया तब धनंजय मंडल पर पीड़ित युवक ने रुपये वापस करने का दवाब बनाया, लेकिन धनंजय मंडल ने रुपये देने से इनकार कर दिया. जबकि स्थानीय स्तर पर धनंजय मंडल पर पंचायती भी की गयी. वहीं मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित युवक द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी पाये जाने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है