आपसी विवाद में मारपीट, तीन घायल

प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में रविवार को आपसी विवाद में मारपीट में तीन लोग घायल हो गये.

By PRAPHULL BHARTI | August 31, 2025 7:57 PM

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में रविवार को आपसी विवाद में मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में भोला कुमार गांव बघुआबाड़ी धर्मगंज, देवेंद्र कुमार मंडल गांव डाला व अनवर गांव बलुआ कलियागंज शामिल हैं. तीनों को पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. चिकित्सक डॉ मो तनवीर आलम ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————————– सड़क दुर्घटना में एक घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला अंजुम आरा गांव हड़वा को परिजनों ने पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ तनवीर आलम ने बताया कि घायल महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ——— बच्ची हुई सर्पदंश की शिकार पलासी. प्रखंड क्षेत्र के सोहागपुर में शनिवार की संध्या एक चार वर्षीय बच्ची सर्पदंश की शिकार हो गयी. बच्ची संतोषी कुमारी को पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. डॉ तनवीर आलम ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है