एसआइआर का प्री-मैपिंग कार्य समय से करें पूर्ण : एसडीओ

प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. इस दौरान एसआइआर (स्पेशल समरी रिवीजन) को लेकर प्री-मैपिंग कार्य

By JIYARAM MURMU | December 11, 2025 6:59 PM

प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. इस दौरान एसआइआर (स्पेशल समरी रिवीजन) को लेकर प्री-मैपिंग कार्य की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची में सुधार एवं सत्यापन कार्य की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई. इस दौरान प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया कि प्रखंड में एसआइआर से संबंधित प्री-मैपिंग का 83 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. इस पर एसडीओ ने संतोष व्यक्त करते हुए शेष कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि मतदाता सूची का गहन एवं पारदर्शी परीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए अनिवार्य है. बीएलओ द्वारा किए जा रहे घर-घर सर्वेक्षण, नये मतदाताओं का पंजीकरण, स्थानांतरण एवं विलोपन का सटीक सत्यापन सुनिश्चित किया जाय. एसडीओ ने बीएलओ पर्यवेक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि फील्ड में किए जा रहे कार्यों की निरंतर निगरानी बेहद आवश्यक है. कहा कि कई स्थानों पर बीएलओ द्वारा अच्छा कार्य किया गया है. यह भी निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में कार्य की गति धीमी है, वहां प्राथमिकता के साथ अभियान चलाकर लक्ष्य को पूर्ण करें. बैठक में बीएलओ पर्यवेक्षकों ने फील्ड स्तर पर आ रही समस्याओं को भी रखा, जिनके समाधान के लिए एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया. मौके पर सीओ देवराज गुप्ता, पानेश्वर मरांडी, अनिकेत सिंह, सुचिता मरांडी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेंद्र झा, बादल दत्ता आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है